ब्रेकिंग:

यूपी: सीतापुर से पुलिस को मिले 787 जवान, फतेहपुर से 204 पासआउट

अशाेक यादव, लखनऊ। चेहरों पर कामयाबी की चमक, हाथों में संगीन और बैंड बाजों की धुन पर बूटो की रौबदार धमक, ऐसी कि धरती लरज जाए। चौड़ी छाती वाले बावर्दी जवानों की एक हुक्म पर कदमताल करती छरहरी काया पुलिस के मैदानों पर देखकर हर कोई रोमांचित हो रहा था।

यह मौका था, पुलिस के जवानों की पासिंग आउट परेड का। जिले की तीनों पीएसी वाहिनीयों व रिजर्व पुलिस लाइन का मैदान आज सजाया गया था। छह माह के कठिन प्रशिक्षण के बाद पुलिस रिक्रूट आज पुलिस विभाग का हिस्सा बन रहे थे।

कोविड-19 प्रोटोकॉल के बीच हल्की बारिश, गीले मैदान जैसी दुश्वारियां पर पुलिस जवानों का हौसला भारी पड़ रहा था। रिजर्व पुलिस लाइन, 11वीं वाहिनी पीएसी, 27वीं वाहिनी पीएसी व द्वितीय वाहिनी पीएसी से कुल 787 जवान पुलिस विभाग का हिस्सा बन गए हैं।

पासिंग आउट के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के बेड़े में 787 जवान शामिल कर दिए गए हैं। ट्रेनिंग सेंटरों में इन को शपथ दिलाने के लिए भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

रिजर्व पुलिस लाइन में पिछले 6 माह से ट्रेनिंग कर रहे 204 जवानों को एक भव्य कार्यक्रम के बीच शुक्रवार को पास आउट किया गया। पासिंग आउट परेड के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह स्वयं मौजूद थे। उन्होंने परेड की तैयारियों का निरीक्षण करने के बाद मान प्रणाम ग्रहण किया। जवानों ने परेड का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

भव्य कार्यक्रम के बीच जवानों को शपथ भी दिलाई गई। रिक्रूट आरक्षियों के सफल प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए आरटीसी प्रभारी निरीक्षक धर्मराज उपाध्याय, प्रशिक्षुओं को अन्त:कक्षीय विषय का प्रशिक्षण प्रदान करने वाले आरटीसी अध्यापक उनि डोरीलाल, बाह्य विषय का प्रशिक्षण प्रदान करने वाले आईटीआई राकेश कुमार पांडेय, अवधेश कुमार, परविंदर तोमर को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा0 राजीव कुमार दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री एन.पी. सिंह, क्षेत्राधिकारी लहरपुर यादवेंद्र यादव, प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

दतिया वाहिनी पीएसी में सेनानायक राहुल यादवेंद्र ने पासिंग आउट परेड को लेकर भव्य कार्यक्रम आयोजित कराया। यहां 155 जवानों ने प्रशिक्षण पूरा कर पुलिस विभाग का हिस्सा बने हैं। सेनानायक राहुल यादवेंद्र ने परेड की सलामी ली और जवानों को शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि 155 जवानों ने प्रशिक्षण पूरा किया है। उन्हें उन्नाव जिले को भेजा जा रहा है।

इसके अलावा 11वीं वाहिनी पीएसी का प्रभार भी सेनानायक राहुल यादवेंद्र के पास है। 11 वीं वाहिनी पीएसी में भी 198 जवान प्रशिक्षण हासिल कर रहे थे। 6 माह का प्रशिक्षण मुकम्मल होने के बाद इन जवानों को भी आज पास आउट किया गया। इस मौके पर डीसी हरगोविंद, लालचंद चौधरी, रोहित यादव, डीसीसीआर अजीजुल हक सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

27 वीं वाहिनी पीएसी आरटीसी प्रशिक्षण केंद्र पर कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन करते हुए 230 उत्तीर्ण रिक्रूट आरक्षियो को शपथ दिलायी गयी। मुख्य अतिथि सेनानायक एमआर सिंह द्वारा दीक्षांत समारोह का मान प्रणाम लिया गया। रिक्रूट आरक्षियो को शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर वाहिनी के शिविरपाल जनार्दन प्रसाद, सूबेदार मेजर राम एकबाल सिंह, वाहिनी के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com