ब्रेकिंग:

यूपी: सहारनपुर से भी हटा कोरोना कर्फ्यू, बीते 24 घंटे में 2 लाख 80 हजार 220 लोगों ने कराया टेस्ट

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी के सहारनपुर जिले से भी कोरोना कर्फ्यू हटा दिया गया है। सहारनपुर में कुल एक्टिव केस 600 से कम हो गए हैं। इसे देखते हुए मंगलवार से यहां भी सप्ताह में 5 दिन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू से छूट दी जाएगी। ये जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी। योगी आदित्यनाथ सोमवार को टीम-9 के अफसरों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू में छूट के लिए 600 से कम एक्टिव कोरोना मरीज होने का मानक उपयोगी सिद्ध हो रहा है। इसका अच्छा संदेश गया है। प्रदेशवासियों की ओर से पूरा सहयोग भी मिल रहा है।

ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के अनुरूप उत्तर प्रदेश की नीति के संतोषप्रद परिणाम मिल रहे हैं। बीते 24 घंटों में 2 लाख 80 हजार 220 टेस्ट हुए। उत्तर प्रदेश सर्वाधिक कोविड टेस्ट करने वाला राज्य है। अब तक यहां 5 करोड़ 16 लाख 22 हजार 903 सैम्पल की टेस्टिंग हुई है। गांव हो या शहर, सभी लोग मास्क जरूर लगाएं। पब्लिक एड्रेस सिस्टम, पीआरवी 112 के वाहनों आदि के माध्यम से लोगों को मास्क की महत्ता के बारे में जागरूक किया जाए। पुलिस बल को पेट्रोलिंग बढ़ानी होगी। आवश्यकतानुसार प्रवर्तन की कार्रवाई की जाए।

अवैध शराब के कारण जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों को दी जाने वाली सहायता राशि, शराब माफिया से ही वसूली जाए। अवैध शराब के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जाए। इन ठिकानों को नेस्तनाबूद किया जाना चाहिए। अवैध शराब के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान और तेज किया जाए। दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जानी चाहिए।

कोरोना वॉरियर्स अथवा किसी राज्य कर्मचारी की मृत्यु यदि कोविड संक्रमण से हुई हो तो विभाग द्वारा संबंधित परिवार के साथ संवेदनशीलता और सहानुभूतिपूर्वक यथोचित सहयोग किया जाए। अनुग्रह राशि का भुगतान हो या मृतक आश्रित सेवायोजन अथवा अन्य कोई प्रकरण, कोई फाइल लंबित न रहे। जिलों में जिलाधिकारी और शासन स्तर पर विभागीय प्रमुख इसकी मॉनीटरिंग करें।

सीएम हेल्पलाइन और आइसीसीसी के माध्यम से कोरोना मरीजों/परिजनों से संवाद बना कर उनकी जरूरतों की पूर्ति कराई जा रही है। अब इसी प्रकार पोस्ट कोविड मरीजों और ब्लैक फंगस की समस्या से ग्रस्त मरीजों/परिजनों से हर दिन संवाद किया जाए। उनकी सभी आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाए।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com