ब्रेकिंग:

यूपी: शासन ने 140 एसडीएम का किया तबादला, जानें किसे कहां मिली नई पोस्टिंग

लखनऊ। विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सूबे में लगातार तबादले कर रही है। शासन ने बुधवार की रात को 140 एसडीएम का तबादला कर दिया। इनमें से ज्यादातर वे एसडीएम हैं जो एक ही जिले में पिछले तीन वर्ष या उससे ज्यादा समय से तैनात हैं।

मतदाता सूची पुनरीक्षण से लेकर चुनाव संपंन होने तक डिप्टी कलेक्टरों की अहम भूमिका रहती है। ऐसे में इनके स्थानांतरण प्रक्रिया को काफी अहम माना जा रहा है। इसमें लखनऊ के सरोजनीनगर एसडीएम शम्भू शरण बाराबंकी के एसडीएम बनाये गये और सिद्धार्थ एसडीएम इटावा से एसडीएम लखनऊ बने।

इसी तरह शिल्पा ऐरन मेरठ एसडीएम से बरेली एसडीएम, सुनील कुमार झा ओएसडी राजस्व परिषद से एसडीएम पीलीभीत, प्रवर्धन शर्मा एसडीएम गाजियाबाद एसडीएम बदायूं, अमित कुमार गुप्ता एसडीएम कानपुर सिटी से एसडीएम ललितपुर, राजेश कुमार एसीएम प्रथम आगरा एसडीएम कानपुर देहात, रेशम सहाय एसडीएम अलीगढ़ से एसडीएम आगरा, राजीव राज एसडीएम कानपुर देहात से अमरोहा एसडीएम, अनिल कुमार एसडीएम फर्रुखाबाद से अमरोहा एसडीएम, इंद्र नंदन सिंह एसडीएम अमरोहा से बहराइच एसडीएम, अजय उपाध्याय एसडीएम मेरठ से एसडीएम बरेली, अमित एसडीएम सरधना मुजफ्फरनगर से एसडीएम ललितपुर, राजेश यादव द्वितीय एसडीएम बलिया को एसडीएम आगरा, ज्योति सिंह एसडीएम अयोध्या से एसडीएम जौनपुर, मनोज कुमार श्रीवास्तव एसडीएम हरदोई से एसडीएम अयोध्या, मनोज कुमार सिंह-प्रथम एसडीएम अयोध्या से एसडीएम औरैय्या, अनामिका श्रीवास्तव ओएसडी राजस्व परिषद से एसडीएम अयोध्या, विशु राजा एसडीएम बरेली से एसडीएम शामली बने।

इसी क्रम में विजय त्रिवेदी एसडीएम पीलीभीत एसडीएम बाराबंकी, अरुण कुमार एसडीएम गोंडा से एसडीएम बलरामपुर, रोहित मौर्य एसडीएम बलरामपुर से एसडीएम गोरखपुर, राजेन्द्र बहादुर एसडीएम गोरखपुर से एसडीएम बलरामपुर, मंगलेश दुबे एसडीएम जौनपुर से एसडीएम बलरामपुर, राजेश चंद्रा एसडीएम कौशाम्बी से एसडीएम बरेली, सालिक राम एसडीएम जालौन से एसडीएम रायबरेली, आशुतोष गुप्ता एसडीएम बरेली से एसडीएम पीलीभीत, अजय कुमार उपाध्याय एसडीएम मेरठ से एसडीएम बरेली, रमेश चंद्र एसडीएम ललितपुर से एसडीएम संतकबीरनगर, अमित कुमार भारतीय एसडीएम मेरठ से एसडीएम ललितपुर, अमित कुमार गुप्ता एसडीएम कानपुर से एसडीएम ललितपुर, आशीष कुमार मिश्रा एसडीएम भदोही से एसडीएम पीलीभीत, राजेश कुमार एसडीएम मुरादाबाद से एसडीएम कानपुर नगर, आशुतोष कुमार प्रथम एसडीएम पीलीभीत से एसडीएम गाजीपुर, सत्य प्रकाश तृतीय एसडीएम हापुड़ से एसडीएम फिरोजाबाद, विजय वर्धन एसडीएम हापुड़ से एसडीएम बिजनौर, प्रह्लाद एसडीएम फतेहपुर से एसडीएम हापुड़, राजीव राय एसडीएम चित्रकूट से एसडीएम बनारस बने।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com