ब्रेकिंग:

यूपी विधान परिषद की 36 सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया कल से शुरू

अशाेक यादव, लखनऊ। विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब प्रदेश में विधान परिषद चुनाव की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। इसी क्रम में सोमवार को निर्वाचन आयोग ने 35 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को प्रेक्षक बनाया गया है। 36 विधान परिषद सीटों के लिये चुनाव की प्रक्रिया आज से शुरू हो जायेगी।

निर्वाचन आयोग ने जिन अधिकारियों को बतौर प्रेक्षक तैनात किया है उनमे, प्रमुख सचिव व्यवसायिक शिक्षा अमृत अभिजात, रवीन्द्र नायक प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार, मुकेश मेश्राम प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, सुभाष चंद्र शर्मा प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा, अनिल गर्ग प्रमुख सचिव सिंचाई, धीरज साहू परिवहन आयुक्त, अनिल कुमार तृतीय सचिव नगर विकास, अजय चौहान आवास आयुक्त, मनीष चौहान, उद्योग आयुक्त, रणवीर प्रसाद सचिव राजस्व विभाग, अपर्णा यू. सचिव चिकित्सा-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, एसबीबीएस रंगा राव सचिव उप्र. मानवाधिकार आयोग, सैंथिल पांडियन सी. आबकारी आयुक्त, मयूर माहेश्वरी सीईओ राज्य औद्योगिक विकास, वीरेन्द्र कुमार सिंह आयुक्त ग्राम्य विकास, नरेन्द्र सिंह पटेल सचिव रेशम विकास विभाग, राजेन्द्र प्रताप सिंह एमडी परिवहन निगम, राजेन्द्र प्रसाद अपर निबंधक सहकारिता, शकुन्तला गौतम निदेशक स्थानीय निकाय।

इसके अलावा डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी. विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, डॉ. रमा शंकर मौर्या अपर आयुक्त उद्योग निदेशालय, अनिल कुमार अपर खाद्य आयुक्त, भवानी सिंह खगारौत विशेष सचिव ऊर्जा, नगेन्द्र प्रताप सीईओ ब्रज तीर्थ विकास परिषद, श्रीश चंद्र वर्मा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा, दिव्य प्रकाश गिरि अपर आयुक्त आबकारी, मानवेन्द्र सिंह अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा, अमित कुमार सिंह विशेष सचिव नगर विकास, राजेश कुमार पाण्डेय विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, राहुल सिंह अपर आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, देवेन्द्र कुमार सिंह कुशवाहा विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, शिव प्रसाद प्रथम प्रबंध निदेशक यूपी सिडको, राकेश कुमार प्रथम निदेशक समाज कल्याण, मनोज कुमार प्रथम संभागीय खाद्य नियंत्रक तथा प्रवीण मिश्रा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा शामिल हैं।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com