अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगभग छह माह के बाद एक बार फिर छह हजार के करीब पहुंच गए हैं। मंगलवार को प्रदेश में 5928 नए केस मिले जो पिछले वर्ष 13 सितम्बर को मिले 6239 नए केसों के बाद पहली बार इस स्तर पर पहुंचा है।
बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से प्रदेश में 30 लोगों की मौत हो गई। दो दिन पूर्व 31 कोरोना संक्रमितों की जान गई थी। राजधानी लखनऊ में भी कोरोना के 55 नए मामले बढ़ गए। मंगलवार को यहां 1188 नए मरीज सामने आए जबकि संक्रमण के चलते सात मरीजों की मौत हो गई।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते एक दिन में कुल 1,79,417 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 3,57,54,807 सैम्पल की जांच की जा चुकी है।
प्रदेश में 27,509 कोरोना के सक्रिय मामलों में से 14,637 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों में 550 मरीज और शेष मरीज सरकारी चिकित्सालयों में निःशुल्क इलाज करा रहे हैं। बीते एक दिन में 1176 लोग संक्रमण से ठीक होने पर डिस्चार्ज किए गए हैं। अब तक कुल 6,03,495 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में 5 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया। प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अब तक 60,47,805 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 11,25,255 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है। इस प्रकार कुल 71,73,063 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि 3 अप्रैल तक जिन व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ली हैं उन्हें 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर लाटरी के माध्यम से उपहार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रतिदिन डेढ़ से पौने दो लाख कोविड टेस्ट करने का लक्ष्य रखा गया है। कोविड संक्रमण को देखते हुए अत्यधिक सावधान रहना जरूरी है। सभी लोग मास्क पहनें, समय-समय पर हाथों को 30 से 40 सेकंड तक साबुन से साफ करें।