मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 1,594 नए मामले सामने आए जबकि 28 और मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा मंगलवार को 983 पहुंच गया। कोरोना की नियमित ब्रीफिंग में आये अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के 75 जिलों में संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की संख्या 13,760 है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1594 नए मामले सामने आए हैं। अवस्थी ने बताया कि 24,981 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अपने घरों को जा चुके हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 28 और मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 983 हो गई है। उन्होंने बताया कि पूल टेस्टिंग के माध्यम से सोमवार को पांच-पांच पूल के 2447 पूल लगाए गए, जिनमें से 366 पूल संक्रमित पाए गए। दस-दस नमूनों के 382 पूल लगाए गए और इनमें से 71 पूल संक्रमित निकले। अवस्थी ने कहा, ‘इस बात पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि किसी भी सूरत में जांच के कार्य में कोई कमी ना आए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि टेस्टिंग बढ़ायी जाये। किसी भी व्यक्ति की ऐसी शिकायत नहीं आनी चाहिए कि वह इलाज की उपेक्षा से कष्ट में रहा।सभी जिलो में कोरोना की टेस्टिंग होने लगा है। सावधानी से ही कोरोना को पराजित किया जा सकता है। बहुत अनिवार्य न हो तो घरों से न निकले, किसी को जरा भी कोरोना के लक्षण का आभास हो वह तुरंत सूचित करें।
यूपी में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार
Loading...