अशाेक यादव, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख व यूपी यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने उत्तर प्रदेश की सड़कों की बदहाली की तुलना कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य इंतजामों से करते हुये कहा, विकास के नारे और दावे करने वाली योगी सरकार लोगों की बुनियादी जरूरतों तक को पूरा करने में विफल रही है।
मायावती ने बुधवार को ट्वीट किया “ यूपी में कानून व स्वास्थ्य व्यवस्था की तरह ही यहाँ के सड़कों की भी दुर्दशा व ख़स्ताहाली से आमजनजीवन काफी बेहाल है तथा गड्डों में पानी भर जाने से सड़क हादसों व इसमें होने वाली दर्दनाक मौतों की ख़बरों से अख़बार भरे पड़े हैं, यह अति-दुःखद व सरकार की विफलता का जीता-जागता प्रमाण है।”
उन्होने कहा “ सड़कें लोगों की बुनियादी ज़रूरत व विकास से विशेषतः जुड़ी हुई हैं तथा इनके बारे में भी सरकार चाहे जितने भी नारे व दावे कर ले लेकिन यूपी के सड़कों की हालत फिर से इतनी ज्यादा खराब हो गई हैं कि लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि सड़कों में गड्डा है या गड्डे में सड़क। सरकार ध्यान दे।”