अशाेक यादव, लखनऊ। वायरस संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण करने के लिए प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम को पांच बजे के बाद फैसला लेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक शनिवार शाम को पांच बजे सीएम के सरकारी आवास पर होगी। इसी बैठक में कोरोना कर्फ्यू को 17 मई से आगे बढ़ाने पर मुहर लगेगी। माना जा रहा है कि अधिकांश मंत्रियों की राय कोरोना कर्फ्यू को 24 मई सुबह सात बजे तक आगे बढ़ाने की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर शाम को पांच बजे से मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। पहली बार सम्पूर्ण मंत्रिमंडल की बैठक होगी। जिसमें कैबिनेट मंत्री के साथ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्री भी शामिल होंगे।
इस बैठक में प्रदेश में कोरोना वायरस प्रबंधन पर योजना बनाने के साथ ही कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते तक आगे बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्रियों से राय लेंगे।
इस बैठक के बाद आने वाले निर्णय पर सर्वसम्मति से फैसला लिया जाएगा। माना जा रहा है कि प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को 24 मई सुबह सात बजे तक बढ़ाया जाएगा। अभी कोरोना कर्फ्यू 17 मई की सुबह 7:00 बजे तक है।