अशाेेेक यादव, लखनऊ। देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना के मामले रोजाना नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। जिसकी चपेट में अब नेता, अभिनेता और मंत्री भी आने लगे है।
बीते कुछ घंटे पहले आज रविवार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वह डॉक्टर की सलाह पर वह वर्तमान में अपने आवास पर होम आइसोलेशन में है। बता दें, सुबह ही लखनऊ के पीजीआई में प्रदेश की प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की भी कोरोना से मौत हो गई थी।
स्वतंत्र देव सिंह ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ”मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे। जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जांच कराई। जांच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वॉरंटीन कर लें और आवश्यकता अनुसार अपनी जांच करा लें।
स्वतंत्र देव सिंह ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ”डॉक्टर की सलाह पर मैं वर्तमान में अपने आवास पर होम क्वॉरंटीन हूं। मेरा सभी प्रदेशवासियों से निवेदन है कि पूरी सावधानी बरतें और सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें। आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने भी अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने का आग्रह किया है।
गौरतलब है, कि इससे पहले, यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के साथ ही चेतन चौहान, आयुष मंत्री डॉ़ धर्म सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी तथा रघुराज सिंह पॉजिटिव हुए। हालांकि इनमें से अधिकांश मंत्री स्वस्थ हो चुके हैं।