ब्रेकिंग:

यूपी: प्रदेश भर में 90 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी बीएड प्रवेश परीक्षा, दो गिरफ्तार

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2021 शु्क्रवार को सम्पन्न हुई। प्रदेश के 1476 केंद्रों पर कुल पंजीकृत 5,91,305 परीक्षार्थियों में से 532076 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए और उपस्थिति 90 प्रतिशत रही। इनमें 52 नेत्रहीन अभ्यर्थी भी सम्मिलित थे, जिन्हें नियमानुसार परीक्षा केंद्र पर श्रुतलेखक भी उपलब्ध कराया गया।

विभिन्न केंद्रों पर कुल 33 अभ्यर्थी ऐसे पाए गए जिनका तापमान सामान्य से अधिक होने पर आइसोलेटेड कक्ष में बैठाकर परीक्षा दिलाई गई। कोविड-19 के कारण बदली हुई परिस्थितियों को देखते हुए अभ्यर्थियों, कक्ष निरीक्षकों और नोडल अधिकारियों की सुरक्षा के सभी प्रोटोकाल एवं निर्देशों का कठोरता से पालन कराया गया। हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे, राउटर आदि की समुचित व्यवस्था की गई। इनकी रिकार्डिंग का बैकअप लेकर सुरक्षित रख लिया गया है और भविष्य में उपयोग में लाया जा सकेगा।

बायोमेट्रिक व तकनीकी की सहायता से प्रथम दृष्टया कुछ संदिग्ध प्रकरण जानकारी में आए हैं जिनकी आवेदन पत्र में अंकित मूल अभ्यर्थी के विवरण से मिलान कर जांच की जा रही है। फेसियल बायोमेट्रिक प्रक्रिया व ओएमआर पर अंकित बारकोड व डेस्क स्लिप को एक साथ किया गया है ताकि किसी भी स्टेज पर ओएमआर उत्तर-पत्रक में कोई बदलाव की संभावना न रहे।

प्रदेश के सभी केंद्रों की परीक्षा पर लखनऊ विश्वविद्यालय में स्थापित कमांड नियंत्रण कक्ष से कड़ी नजर रखी गई। कोरोना वायरस से सुरक्षा व बचाव के लिए कुल 6.25 लाख कोरोना सुरक्षा किट दी गई। जिसमे फेस शील्ड एक, फेस-मास्क दो, सैनिटाइजर पाउच चार, डिस्पोजेबल स्ट्रिप एक, ताकि किसी भी अभ्यर्थी को दूसरे की स्पर्श की गई स्ट्रिप न छूना पड़े, कैरी बैग आदि उपयोगी वस्तुएं परीक्षा केंद्र पर दी गई।

Loading...

Check Also

बेंगलुरु की छाया एम. वी. ने जीता एसबीआई लाइफ स्पेल बी सीजन 14 में ‘स्पेल मास्टर ऑफ इंडिया’ का खिताब

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कोलकाता : मिर्ची की पहल पर भारत की सबसे प्रतिष्ठित स्पेलिंग …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com