अशाेेेक यादव, लखनऊ। दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्रियों से अधिक किराया वसूलने की जांच होगी। यूपी परिवहन निगम की टैक्सियां एयरपोर्ट से 250 किलोमीटर की दूरी के लिए 10 से 12 हजार रुपये किराया वसूल रही थीं। यात्रियों के सोशल मीडिया पर ऐतराज जाने के बाद निगम ने जांच कमेटी गठित की है। कमेटी 24 घंटे में तय किराये का परीक्षण कर अपनी रिपोर्ट देगी।
परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर ने बताया कि कमेटी में तीन सदस्यीय नामित किए हैं।
इसमें मुख्य प्रधान प्रबंधक प्राविधिक, मुख्य प्रधान प्रबंधक संचालन और लखनऊ के आरटीओ कमेटी के सदस्य होंगे।
लॉकडाउन में विदेशों से दिल्ली और लखनऊ के एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्रियों को एसी बसें और टैक्सी किराये पर देने की योजना बनाई गई थी। इसके तहत क्वारंटीन की अवधि पूरी करने वाले यात्रियों को घर जाने के लिए टैक्सी की मांग करने पर जिला प्रशासन के आदेश पर टैक्सी उपलब्ध कराई जानी थी।
यात्रियों ने इसके बहुत ज्यादा किराए की शिकायत की है।
इतना वसूला जा रहा किराया
-सियाज 250 किमी. तक 10,000 रुपये, अतिरिक्त संचालन पर 40 रुपये प्रति किमी.
-इनोवा 250 किमी. तक 12,000 रुपये, अतरिक्त संचालन पर 50 रुपये प्रति किमी.