अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में हो रहे पंचायत चुनाव के कारण अब राज्य में सम्पूर्ण समाधान दिवस, तहसील दिवस व थाना दिवस आदि के आयोजन नहीं होंगे। इस बारे में राज्य निर्वाचन आयोग ने आदेश जारी किया है।
आयोग के अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने सभी जिलाधिकारियों को जारी आदेश में कहा है कि 26 मार्च से प्रदेश में पंचायत चुनाव की निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हो गयी है।
अब चुनाव की समयबद्धता और शीर्ष प्राथमिकता को मद्देनजर रखते हुए जिलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस और जन सुनवाई से सम्बंधित जो अन्य दिवस निर्धारित हैं का आयोजन चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक नही किया जाए।