लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यानाथ सरकार व भाजपा पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए रक्षाबंधन के मौके की दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, अपनी जगह बनाने के लिए मजबूर यूपी के बेबस लोग।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज सोमवार को सरकार को घेरते ट्वीट कर कहा ये हैं भविष्य को हाथों में उठाए तथाकथित भाजपाई विकास की सीढ़ियां चढ़कर…अपनी जगह बनाने के लिए मजबूर यूपी के बेबस लोग। #नहीं_चाहिए_भाजपा! इस पोस्ट के साथ अखिलेश ने एक फोटो भी शेयर की है।
बता अखिलेश यादव द्वारा पोस्ट की तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि महिलाएं रक्षा बंधन के मौके पर बस में सफर करने के लिए बस की खिड़की से अंदर घुस रहे हैं। यह तस्वीर सोसल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है।
इससे पहले रविवार को अखिलेश यादव ने कहा है कि ‘देश-प्रदेश में आरक्षण समाप्त किया जा रहा है। पिछड़े, दलित, आदिवासी और महिलाओं के अधिकार समाप्त किये जा रहे है. वर्तमान सरकार पिछड़ो की अनदेखी कर रही है। भाजपा-आरएसएस दोनो सिर्फ नफरत की राजनीति चला रहे हैं। समाज को बांटने का जहर फैलाया जा रहा है’।