ब्रेकिंग:

यूपी: डीजीपी एचसी अवस्थी का कार्यकाल खत्म, एडीजी को सौंपा चार्ज, ये होंगे आगले DGP

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डीजीपी एचसी अवस्थी का कार्यकाल आज बुधवार 30 जून को खत्म हो गया। रिटायरमेंट के साथ ही उन्होंने अपना चार्ज एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को सौंपा दिया। एडीजी प्रशांत कुमार अगले डीजीपी के नाम पर मोहर लगने और घोषणा होने तक यह जिम्मेदारी संभालते रहेंगे। बता दें अभी तक सूबे की योगी सरकार ने अगले डीजीपी की घोषणा नहीं की है।

दरअसल, केंद्र से यूपीएससी ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में तैनात 1986 बैच के आईपीएस नासिर कमाल, बीएसएफ के एडीजी व 1987 बैच के आईपीएस मुकुल गोयल और यूपी के डीजी ईओडब्ल्यू-एसआईटी और 1987 बैच के आईपीएस डॉ.आरपी सिंह के नामों का पैनल यूपी सरकार को भेजा गया है।

ऐसे में सीनियारिटी के आधार पर भेजे गए इन तीन नामों में से किसी एक का ही चुनाव यूपी सरकार को डीजीपी पद के लिए करना है। हालांकि इनमें सबसे आगे मुकुल गोयल का नाम चल रहा। मुकुल गोयल के नाम पर अधिक चर्चा इसलिए भी हो रही है, क्योंकि मंगलवार को उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी।

Loading...

Check Also

कड़कड़ाती सर्दी में जरूरतमंद और गरीबों को राहुल वीर सिंह ने बंटवाये कंबल

गौरव सिंह, लखनऊ : कड़कड़ाती ठंड में लाचार, असहाय व गरीबों को बचाने के लिए …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com