ब्रेकिंग:

यूपी चुनाव परिणाम: जल्द ही जारी हो सकता है यूपीटीईटी का परीक्षा परिणाम

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी चुनाव परिणाम के बाद अब उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट भी जल्द जारी किया जा सकता है। प्रशासन ने राज्य में चल चुनाव का देखते हुए आदर्श आचार संहिता को ध्यान रखते हुए यूपीटीईटी के परिणाम पर 10 मार्च तक रोक लगा दी थी।

लेकिन अब चुनाव परिणाम घोषित हो चुके हैं, ऐसे में किसी भी दिन टीईटी का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। रिजल्ट घोषित होने पर परीक्षार्थी रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर देख सकेंगे।

शासन में सचिव अनामिका सिंह ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी को भेजे पत्र में लिखा है कि चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 15 फरवरी को आयोजित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में टीईटी के परिणाम को स्थगित करने की संस्तुति की थी।

यूपीटीईटी 23 जनवरी 2022 को दो पालियों में आयोजित की गई थी। इसमें पंजीकृत 21,65,179 अभ्यर्थियों में से कुल 18,22,112 सम्मिलित हुए थे। प्राथमिक स्तर के लिए आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 12,91,627 अभ्यर्थियों में से 10,73,302 (83.09) उपस्थित हुए।

Loading...

Check Also

वायु सेना प्रमुख ने संग्राम 1857 साइक्लोथॉन में एनसीसी कैडेटों के साथ साइकिल चलाई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / फतेहपुर : 12 जनवरी, 2025 को फ़तेहपुर शहर में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com