ब्रेकिंग:

यूपी चुनाव 2022: रुझानों में पिछड़ने के बाद सपा ने अपने कार्यकर्ताओं से की यह बड़ी अपील, जानें क्या कहा?

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। रुझानों में भाजपा को बहुमत मिला चुका है और समाचार लिखे जाने तक सत्तारूढ़ दल 274 सीटों पर आगे थी और 123 पर सपा ने बढ़त बनाई थी। वहीं 4 सीटों पर बसपा, 2 कांग्रेस और 1 पर अन्य आगे है।

ऐसे में सपा ने ट्वीट किया “समाजवादी पार्टी गठबंधन के पदाधिकारी गण कार्यकर्ता एवं नेता इस बात को ध्यान में रखकर सतर्कता में कोई कोताही ना बरतें कि अभी भी 60% मतों की गिनती बाकी है और 100 सीटों पर अंतर अभी भी 500 वोटों के आसपास है। आप सभी डटे रहे एवं अंतिम परिणाम तक सावधानी बरतें।”

इसके अलावा सपा ने ट्वीट किया “उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के रुझानों में 100 सीटों का अंतर 500 वोटों के करीब है। सपा गठबंधन के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं नेताओं से अपील है कि वो सतर्कता बनाए रखें।”

इतना ही सपा ने आरोप लगाया कि सपा गठबंधन की लीड वाली सीटों पर काउंटिंग धीमी गति से हो रही है। सपा ने ट्वीट किया “गोरखपुर ग्रामीण में 1 लाख 32 हजार वोटों की गिनती हो चुकी है, जबकि गाजीपुर में मात्र 16 हजार वोट ही अब तक गिने गए है। सपा गठबंधन की लीड वाली सीटों पर काउंटिंग धीमी गति से क्यों कराई जा रही है? चुनाव आयोग दे जवाब।”

सपा ने मतगणना शुरू होने के कुछ देर बाद कहा था “कार्यकर्ता अपने अपने बूथों पर डंटे रहे.” सपा ने ट्वीट किया था- “सभी समाजवादियों और सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं से अपील है कि टीवी पर दिखाए जा रहे रुझानों पर ध्यान न देते हुए अपने अपने बूथों पर डंटे रहे अंत में लोकतंत्र जीतेगा और परिणाम सपा गठबंधन के पक्ष में होंगे।”

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com