अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी चुनाव सिर पर आ गए हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनाव जीतने के लिए हाड़-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो फरवरी को चार दिन के दौरे पर गोरखपुर जा रहे हैं। सीएम योगी चार फरवरी को सुबह करीब 10.00 बजे नामांकन दाखिल करेंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर की शहर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। सीएम योगी के शहर सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा से चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री योगी यहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और वापस लखनऊ लौट आएंगे।