ब्रेकिंग:

यूपी : कोरोना के एक्टिव केसों में आई कमी, 24 घंटे में 516 नए संक्रमितों की पुष्टि

अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना वैक्सीनेशन से पहले ही यूपी में संक्रमितों में तेजी से सुधार होता दिख रहा है। पिछले एक हफ्ते में कोरोना के एक्टिव केसों में भी कमी देखने को मिली है। 24 घंटे के अंदर कोरोना के 516 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 770 मरीज ठीक होकर अपने घरों को वापस जा चुके हें।

अपर प्रदेश मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब केवल 10864 एक्टिव केस बचे हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक यूपी में आठ हजार 504 लोगों की मौत हो चुकी है। नए स्ट्रेन को लेकर भी सीएम योगी के निर्देश पर सतर्कता बरती जा रही है। उन्होने बताया कि ब्रिटेन से आने वालों की तलाश करके उनकी जांच के बाद उन्हें क्वारंटीन किया जा रहा है।

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 16 जनवरी टीकाकरण शुरू हो जाएगा। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों समेत फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी। इसके बाद 50 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

बाद में 50 साल से कम उम्र वाले लोगों कोदी जाएगी। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर प्रदेश में दो बाद ड्राई रन कराया जा चुका है। अब छह दिन बाद होने वाले वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने बताया कि ड्राई रन के दौरान वैक्सीनेशन से होने वाली खामियों से निपटने पर भी विचार किया गया। 

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com