ब्रेकिंग:

यूपी के सरकारी स्कूलों में प्रवक्ता के 1473 पदों पर भर्ती के लिए 5 लाख आवेदन

उत्तर प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में प्रवक्ता के 1473 पदों पर भर्ती के लिए पांच लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पुरुष शाखा में 15 विषयों के 991 और महिला शाखा में 16 विषयों के 482 पदों के लिए 22 दिसंबर 2020 से 22 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन लिए थे।

पहली बार प्रवक्ता पदों के लिए चयन प्री व मेन्स के आधार पर होगा। आयोग ने चयन प्रक्रिया से साक्षात्कार हटा दिया है। आयोग के कैलेंडर में प्रारंभिक परीक्षा 20 जून को प्रस्तावित है। इतनी बड़ी संख्या में आवेदन होने से साफ है कि प्रवक्ता भर्ती की राह आसान नहीं होगी।

सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा 2020 के 564 पदों के लिए 73,470 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। लोक सेवा आयोग ने 29 दिसंबर 2020 से 29 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे।

इसमें ग्रुप ए के दो और ग्रुप बी के पांच प्रकार के पद हैं। ग्रुप ए के दो प्रकार के पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार लिए जाएंगे। जबकि ग्रुप बी के पांच प्रकार के पदों पर चयन प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा। आयोग के कैलेंडर में यह परीक्षा 30 मई को प्रस्तावित है।

20 जून को प्रस्तावित परीक्षा में इतनी बड़ी संख्या में आवेदन होने से साफ है कि प्रवक्ता भर्ती की राह आसान नहीं होगी।

Loading...

Check Also

बेंगलुरु की छाया एम. वी. ने जीता एसबीआई लाइफ स्पेल बी सीजन 14 में ‘स्पेल मास्टर ऑफ इंडिया’ का खिताब

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कोलकाता : मिर्ची की पहल पर भारत की सबसे प्रतिष्ठित स्पेलिंग …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com