ब्रेकिंग:

यूपी: आईजी नवनीति सिकेरा समेत इन आठ आईपीएस अधिकारियों को मिला प्रमोशन

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के आठ वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश और भवन एवं कल्याण के आईजी नवनीत सिकेरा समेत आठों आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नत किया गया है। एसटीएफ के अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ यश अब अपर पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी निभायेंगे।

इसी तरह पुलिस मुख्यालय में तैनात अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक भवन एवं कल्याण नवनीत सिकेरा अब एडीजी कहलायेंगे। उन्होने बताया कि आईजी एवं एडीजी फायर सर्विस विजय प्रकाश को एडीजी के तौर पर पदोन्नति दी गयी है वहीं डीआईजी अभियोजन विनय कुमार यादव अब विभाग में आईजी होंगे। आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन के डीआईजी हीरालाल को पदोन्न्ति देकर आईजी बनाया गया है।

पीटीसी मुरादाबाद में डीआईजी शिवशंकर सिंह अब आईजी होंगे। वुमेन पावर लाइन 1090 में एसपी रविशंकर छवि की पदोन्नति डीआईजी के पद पर की गयी है जबकि एसपी तकनीकी सेवायें प्रतिभा अम्बेडकर को विभाग में डीआईजी बनाया गया है। हालांकि ये सभी अधिकारी प्रमोशन वाली पोस्ट का कार्यभार भी संभाल रहे थे।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com