अशाेक यादव, लखनऊ। शिक्षक भर्ती में ओबीसी आरक्षण सही तरीके से लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने अपना आंदोलन तेज करने का ऐलान किया है। प्रदर्शनकारी विजय यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार ने ओबीसी वर्ग को 27% और एससी वर्ग को 21% आरक्षण नहीं दिया है।
इसमें धांधली करते हुए 15 हजार नौकरियां दूसरे वर्ग के लोगों को देने की कोशिश हुई है। प्रदर्शनकारी इससे पहले सीएम कार्यालय, शिक्षा मंत्री का आवास, बीजेपी कार्यालय, शिक्षा निदेशालय समेत तमाम जगहों पर प्रदर्शन कर चुके हैं।
इस दौरान 60 दिनों से अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे लेकिन उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को लागू की जाए तथा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में जितने भी अभ्यर्थियों ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई है उन सभी अभ्यर्थियों को समायोजित किया जाए। इसके साथ ही लखनऊ हाई कोर्ट में जितने भी याची है उन सभी को समायोजित किया जाए।