ब्रेकिंग:

यूको बैंक प्रगति के पथ पर

संवाददाता, कानपुर। यूको बैंक के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अतुल कुमार गोयल ने वर्चुअल प्रेम मीटिंग में यूको बैंक के जून 2021 तिमाही के वित्तीय परिणामों के बारे में जानकारी दी । उन्होंने बताया कि जून 2021 तिमाही में बैंक को म . 101.81 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ है । जबकि जून 2020 तिमाही में रू . 21.46 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ था । वैव ने जून 2020 निमाही के सापेक्ष 374.42 % वृद्धि दर्ज की । जून 2021 तिमाही में बैंग का परिचालनगत लाभ ( आपरेटिंग प्रोफिट ) 6.1286 करोड़ है । जून 2020 तिमाही में यह रू .977 करोड़ था । इसमें जून 2020 से 31.65 % की वृद्धि हुई । जून 2021 तिमाही में बैंक की नेट इंट्रस्ट इनम 30.06.2021 स .1266.78 करोड़ में बन कर मा . 1460.24 करोड़ हो गई , इसमें 15.27 % की वृद्धि हुई । यह 23 तिमाहियों में नेट इंट्रस्ट इन्कम में हुई सर्वाधिक वृद्धि है । बैंक की अन्य आय जन 2021 तिमाही में बढ़ फर रू .969,51 करोड़ हो गई । जून 2020 में यह क .773.93 करोड़ थी । इस प्रकार इसमें 25.27 % की वृद्धि हुई । बैंक का कुल व्यवसाय जून 2021 तिमाही में जून 2020 तिमाही में कुल व्यवसाय रू . 310355.63 करोड़ की अपेक्षा रू . 332946.17 करोड़ हो गया । इस दौरान बैंक के कुन व्यवसाय में 7.28 % की बुद्धि हुई । 30.06.2021 को बैंक का कुल जमा यट फर – 212096.82 परोड हो गया जोकि 30.06.2020 को 19511980 करोह था । इसमें 8.70 % की वृद्धि हुई । 30.06 : 2021 को बैंक मा बामा ( घरेलू ) 38.55 % रहा । बैंक की बचत जमाराशियां 30.06.2021 को बढ़ कर रू .71377.97 करोड़ हो गयी जोकि 30.06.2020 को 2.66086.68 करोड़ थी । इसमें 8.01 % की वृद्धि दर्ज की गई । यूको बैंक के कुल अग्रिम 30.06.2021 को स .120849.35 करोड़ रहा । यह 30.06.2020 को 11523603 करोड़ था । इसमें 4.87 % की वृद्धि हुई । बैंक का बुल एन.पी.ए 30.06.2021 को कम होकर रू .11321.76 ( 9.37 % ) करोड़ हो गया । यह 30.06.2020 को रू .16576.43 करोड़ ( 14.38 % ) तथा 31.03 2021 को रु . 11351.97 करोड़ ( 9.59 % ) था । बैंक का नेट एन.पी.ए. 30.08.2021 को कम हो कर 2.4387.25 करोड़ ( 3.85 % ) हो गया । यह 30.06.2020 को रू .5138.18 करोड़ ( 4,95 % ) तथा 31.03.2021 को रू .4389.50 करोड़ ( 3.94 % ) था । बैंक के प्रोविजनल कवरेज रेश्यों में भी ददिई 30.06 2021 को यह 88.53 % हो गया । जबकि 30.06.2021 को यह 86.50 % एवं 31.03.2021 को यह 88.40 % था । 30.06.2021 को बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 14.24 % रहा तथा सी ई टी- । अनुपात 11.32 % हो गया ।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com