राहुल यादव, लखनऊ। 01 जून , 2020 से भारतीय रेल पर 200 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है । इन स्पेशल ट्रेनों हेतु दिनांक 21.05.2020 से आईआरसीटीसी की बेवसाईट से टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है ।
शुक्रवार को उत्तर मध्य रेलवे के कुल 34 यात्री आरक्षण काउंटरों पर काम प्रारंभ किया गया। 16 बजे तक, प्रयागराज डिवीजन के 11 पीआरएस काउंटरों से 347 यात्रियों को 184505 रुपये के टिकट, झांसी डिवीजन के 13 पीआरएस काउंटरों से 63515 रुपये मूल्य के 152 ग्राहकों और आगरा मंडल के 10 पीआरएस काउंटरों से 198 व्यक्तियों को कुल रु 110450 के टिकट जारी हुए। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि इन काउंटरों ने 10 बजे से काम करना शुरू कर दिया था। दिनांक 23.05.20 से और अधिक काउंटर सामान्य समय पर काम करना प्रारंभ कर देंगे और धीरे-धीरे इसे लॉकडाउन के पहले के सामान्य स्तर तक ले जाया जाएगा। ज्ञात हो कि पूर्व में घोषित योजना के अनुसार यात्री आरक्षण के सभी अधिकृत साधनों जैसे सामान्य सेवा केंद्रों, अधिकृत टिकटिंग एजेंटों / उप एजेंटों आदि ने आज दिनांक 22.05.20 से कार्य करना शुरू कर दिया है।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के पांचों मंडलों के कुल 56 स्टेशनों पर शुक्रवार (दिनांक 22.05.2020) से पीआरएस टिकट काउंटर कार्य करना प्रारंभ कर दिये हैं ।
दानापुर मंडल- पटना , दानापुर , राजेन्द्रनगर , पाटलिपुत्र , आरा , बक्सर , दिलदारनगर , राजगीर , बिहार शरीफ , बख्तियारपुर , पटना सिटी , लखिसराय , मोकामा , जहानाबाद , झाझा ( कुल 15 स्टेशन ) ।
धनबाद मंडल: धनबाद , गोमो , पारसनाथ , कोडरमा , कतरासगढ़ , चंद्रपुरा , रांची रोड , बरकाकाना , पतरातु , टोरी , लातेहार , डाल्टेनगंज , गढ़वा रोड , नगरउंटरी , रेणुकूट , चोपन , सिंगरौली , चतरा , वैढ़न , हजारीबाग ( कुल 20 स्टेशन ) । पं.दीनदयाल
उपाध्याय मंडल: पं.दीनदयाल उपाध्याय जं . , गया , डेहरी ऑन सोन , अनुग्रह नारायण रोड ( कुल 04 स्टेशन )
समस्तीपुर मंडल: दरभंगा , समस्तीपुर , सहरसा , मधुबनी , जयनगर , रक्सौल , सीतामढ़ी , बेतिया , बापूधाम मोतीहारी (कुल 09 स्टेशन) सोनपुर मंडल: मुजफ्फरपुर , हाजीपुर , बेगुसराय , बरौनी , दलसिंह सराय , खगड़िया , नौगछिया एवं सोनपुर ( कुल 08 स्टेशन )
इन कांउटरों से आरक्षित टिकटों पर धन वापसी दिनांक 25.05.2020 से की जाएगी । लॉक डाउन अवधि वाली आरक्षित यात्रा टिकटों पर धन वापसी / रद्दीकरण यात्रा तिथि से छ: माह तक टिकट काउंटर से की जा सकती है ।