ब्रेकिंग:

यदि हाईवे से सर्विस रोड नहीं दी गई, तो हर गांव में अपना कट बनाएगा किसान: राकेश टिकैत

राहुल यादव, लखनऊ। सोमवार को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर पूर्व घोषित प्रोग्राम के तहत किसानों की महापंचायत का आयोजन हुआ। पंचायत में कई हजार किसानों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। पंचायत में सैकड़ों गांवों के किसान अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली और से बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। राकेश टिकैत का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। पंचायत में मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत एवं विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी के नेता अतुल प्रधान इस किसान आंदोलन के संयोजक पूर्व जिला पंचायत सदस्य बबली गुर्जर दोसा एवं सतीश राठी राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी, कांग्रेस के किसान नेता सुनील शर्मा, जगत सिंह दोसा, रणबीर, सतपाल चौधरी, राजवीर सिंह, भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विजेंदर सिंह आदि ने किसानों को संबोधित किया।
 राकेश टिकैत ने कहा कि या तो सरकार किसानों कि समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करा दे अन्यथा किसान अब इस लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ने का काम करेगा। जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक टोल वसूली नहीं होने दी जाएगी। और अगर इन्होंने किसानों को सर्विस रोड नहीं दी तो किसान हर गांव में हाईवे से अपना कट बनाने का काम करेगा। यह सरकार किसान विरोधी है पिछले 9 महीने से तीन कृषि के काले कानूनों के खिलाफ किसान बॉर्डर पर आंदोलन कर रहा है लेकिन सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। आने वाले टाइम में बंगाल की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में सरकार का इलाज किया जाएगा। गांव का किसान इनकी दवाई भली भांति जानता है। इनके दिमाग के बुखार को केवल गांव का किसान ही ठीक करने का काम करेगा। सपा के नेता अतुल प्रधान ने किसानों की मांगों को जायज बताते हुए इस आंदोलन में अपना पूरा सहयोग और समर्थन देने का वादा किया। आंदोलन के संयोजक बबलू गुर्जर दोसा एवं सतीश राठी ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि अब यह लड़ाई और ज्यादा मजबूती के साथ लड़ी जाएगी।  इस मौके पर राष्ट्रीय लोक गायक टीकम नागर ने देश भक्ति एवं किसानों की रागनी सुना कर पूरी पंचायत का मनोरंजन किया। पंचायत में मुख्य रूप से हाजी जुल्फिकार डॉक्टर ब्रजवीर, महबूब अली, सुनील सेठ, महेश प्रधान, दलवीर नेताजी, सुभाष चुड़ियाला, कर्म सिंह, मास्टर हरीराज नागर, अनिल चौधरी आदि मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

भाकियू { टिकैत } के कार्यकर्ताओं ने तहसील अकबरपुर में तीन कृषि नीति विरोधी कानून की प्रतियां जलाई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कानपुर देहात : भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने जिले …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com