ब्रेकिंग:

मोहल्ला क्लिनिक आने वाले 95 फीसदी मरीज सेवाओं से खुश- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में ‘आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक’ में आने वाले 95 फीसदी मरीज वहां दी जाने वाली सेवाओं से संतुष्ट हैं। केजरीवाल ने पंजाब के अपने समकक्ष भगवंत मान को एक मॉडल मोहल्ला क्लिनिक और दिल्ली सरकार का एक स्कूल भी दिखाया। मान आम आदमी पार्टी (आप) के शासन मॉडल की सर्वोत्तम कार्य प्रणाली के बारे में जानने के लिए शहर के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

एक मोहल्ला क्लिनिक में, मरीजों ने मान को बताया कि एक शख्स को डॉक्टर से मिलने और निर्धारित दवाएं लेने के लिए औसतन सिर्फ 10 मिनट लगते हैं। केजरीवाल ने मान से कहा, “मोहल्ला क्लीनिक में आने वाले 95 प्रतिशत मरीज सेवाओं से खुश हैं। कोई भी व्यक्ति, चाहे वह किसी भी राज्य का हो, यहां आ सकता है और इन स्वास्थ्य सुविधाओं में मुफ्त इलाज करवा सकता है।” उन्होंने कहा, “ हमने दिल्ली के सबसे पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में दो मोहल्ला क्लीनिक खोले हैं और इन केंद्रों पर बहुत से अमीर मरीज भी आते हैं।

उनका कहना है कि उन्हें ऐसी देखभाल कहीं और नहीं मिलती।” चिराग एन्क्लेव में सरकार द्वारा संचालित सर्वोदय बाल विद्यालय में, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पंजाब के मुख्यमंत्री को बताया कि दिल्ली में सत्ता में आने के बाद, सरकार ने स्कूल के प्रधानाचार्यों की बैठक बुलाई और शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए उनके सुझाव मांगे। केजरीवाल ने पंजाब सरकार के अधिकारियों को बताया कि सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को विदेश में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है और शिक्षकों को भारतीय प्रबंधन संस्थानों में प्रशिक्षित किया गया है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘आइए, हम देश की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करें।’’

मान ने कहा, ‘‘(दिल्ली की) शिक्षा प्रणाली में क्रांति की चर्चा पूरे देश में होती है। हम पंजाब में उसी मॉडल को लागू करेंगे, जहां अमीर या गरीब पृष्ठभूमि के छात्रों को एक साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। देश एक-दूसरे से सीखकर इस तरह प्रगति करेगा।’’ पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ स्कूली शिक्षा और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी हैं, जो दोनों महत्वपूर्ण क्षेत्रों में दिल्ली की व्यवस्था की जानकारी लेने आए हैं।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com