अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के कल सोमवार को मतदान संपन्न हो चुके हैं। अब दलों की निगाहें दस मार्च को होने वाले मतगणना पर टिकी हुईं हैं। वहीं मतगणना को लेकर समाजवादी पार्टी तथा उसके उम्मीदवार बेहद गंभीर हैं। मेरठ के हस्तिनापुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जहां ईवीएम पर निगरानी रखने के लिए दूरबीन लेकर टहल रहे हैं।
वहीं समाजवादी पार्टी ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मतगणना स्थल पर जैमर लगवाने की मांग की है। सपा को ईवीएम के हैक होने का खतरा है। प्रदेश के मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी योगेश वर्मा ने मतगणना को लेकर अपनी जोरदार तैयारी कर रखी है। वह ईवीएम पर नजर रखने के लिए अपने पास दूरबीन रखें हैं। गाड़ी से घूमते समय पर योगेश वर्मा इस दूरबीन से ईवीएम पर नजर रखने का दावा कर रहे हैं।