लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश व पूर्व सांसद मायावती द्वारा देश में 17वीं लोकसभा के लिए हो रहे आमचुनाव हेतु उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियों की श्रृंखला में कल दिनांक 8 अप्रैल 2019 को दो रैली मेरठ व गौतमबुद्धनगर में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगी। मेरठ जिले में होने वाली पहली जनसभा हापुड़ रोड स्थित शकरपुर गांव के समीप भवानी कोल्ड स्टोर के पास मैदान में तथा दूसरी जनसभा जिला गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में एक्सपोमार्ट के नजदीक नालेज पार्क-3 ग्राउण्ड में आयोजित की गई है।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 07 अप्रैल 2019, दिन रविवार को सहारनपुर जिले के देवबन्द में बीएसपी-सपा-आर.एल.डी. की संयुक्त चुनावी जनसभा है। देवबन्द की यह रैली जामिया तिब्बिया मेडिकल कालेज के पास आयोजित की गई है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटों पर हो रहे आमचुनाव में बी.एस.पी.-समाजवादी पार्टी व आर.एल.डी. पहली बार गठबन्धन के आधार पर काफी मजबूती के साथ यह चुनाव लड़ रही है। मेरठ जिले में होने वाली पहली जनसभा हापुड़ रोड स्थित शकरपुर गांव के समीप भवानी कोल्ड स्टोर के पास मैदान में तथा दूसरी जनसभा जिला गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में एक्सपोमार्ट के नजदीक नालेज पार्क-3 ग्राउण्ड में आयोजित की गई है। उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 07 अप्रैल 2019, दिन रविवार को सहारनपुर जिले के देवबन्द में बीएसपी-सपा-आर.एल.डी. की संयुक्त चुनावी जनसभा है।