ब्रेकिंग:

मृतक बलवीर के परिवारीजनों को सपा मुखिया ने भेजी संवेदना व सहायतार्थ साथ दो लाख की चेक

कानपुर देहात। कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक नगरी रनियां निकट गांव किशरवल में बीते माह नवंबर में 50 वर्षीय बलवीर सिंह यादव पुत्र हाकिम सिंह की निर्दयता पूर्वक हत्या कर दी गई थी। जिसके मामले में समाजवादी पार्टी के मुखिया प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूरे मामले की जांच 5 सदस्य टीम गठित कर दिसंबर माह में कराई थी। उपरोक्त सपा के यशस्वी विधायक अमिताभ बाजपेई, विधान परिषद के सदस्य दिलीप सिंह यादव कल्लू भैया, जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव, जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी समरथ पाल को रखा गया था। उपरोक्त गठित टीम ने किशरवल गांव पहुंच पीड़ित जनों के परिवार के लोगों से जानकारी हासिल कर जिला पुलिस के साथ भी मामले को लेकर वार्ता की थी और पूरे मामले से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को अवगत कराया था।

जिसके चलते युवा हृदय सम्राट अखिलेश यादव द्वारा पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए अपने बेहद ही करीबी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव अलोक रतन यादव, समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई को रूपया दो लाख की सहायता राशि चेक जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह के साथ भेजा गया था। आज आलोक रतन यादव द्वारा विधायक अमिताभ बाजपेई, जिला पंचायत के अध्यक्ष राम सिंह यादव के साथ मृतक बलवीर सिंह यादव के घर पहुंचे उन्हें सहायता राशि की चेक प्रदान की गई तथा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से बराबर सहयोग किए जाने की भी बात श्री यादव द्वारा कही गई। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मनीष कमल, राकेश यादव कल्लू सहित अनेकों नेतागण मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com