बॉलीवुड में मीटू कैंपेन के तहत कई बॉलीवुड स्टार्स, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं। हाल ही में बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने मीटू पर बड़ा बयान दिया है। सपना ने मीटू कैंपेन को बकवास बताया। उन्होंने कहा कि ताली कभी एक साथ से नहीं बजती। सपना ने कहा कि कोई भी लड़की ऐसा पब्लिसिटी स्टंट के लिए नहीं करती है। उन्होंने कहा कि गलती हमेशा लड़कों की ही नहीं होती है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सपना बॉलीवुड फिल्म ‘नानू की जानू’ और ‘वीरे दी वेङिंग’ में स्पेशल सॉन्ग कर चुकी हैं। वह बॉलीवुड की फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ में नजर आएंगी। सपना के साथ ही टीवी के कई बड़े चहरे विक्रांत आनंद, जुबैर खान और ‘कसौटी जिंदगी की’ की फेम एक्ट्रैस अंजू जाधव भी फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म को जोयाल डेनियल प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसके निर्देशक हादी अली हैं। वहीं खबरें हैं कि सपना एक बार फिर बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकती हैं। बताया जा रहा है कि शो मेकर्स सपना चौधरी को दीवाली के पहले हफ्ते के खास मौके पर बिग बॉस के घर में एंट्री देंगे।