बाॅलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ बीती रात मुंबई में वेलनेस क्लिनिक के बाहर स्पाॅट हुईं। इस दौरान की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में वह किसी शख्स के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीरों में दोनों के बीच अच्छी बोन्डिंग दिखाई दे रही थी। मीडिया सामने होने के बावजूद ये दिनों एक दूसरे से घुलते मिलते दिखाई दिए। तस्वीरों में कैटरीना फ्रंट कट प्रिंटिड ड्रेस में खूबसूरत लग रही हैं। व्हाइट स्नीकर्स और शेड्स से कैटरीना ने अपने लुक को कम्पलीट किया। इस दौरान कैटरीना बिना मेकअप के नजर आईं। वहीं मिस्ट्री मैन के लुक की बात करें तो वह ब्लैक टी-शर्ट और जींस में नजर आया।
सोशल मीडिया पर इन दिनों की तस्वीरों को काफी पसदं किया जा रहा है। बता दें कि तस्वीरों दिख रहा ये मिस्ट्री मैन और कोई नहीं बल्कि डॉ. ज्वेल गमाडिया है। ज्वे ल एक एक्यूोपंचर स्पेीशलिस्टर हैं। भारत की शूटिंग के दौरान कैटरीन के पैर में चोट लगी थी। इसके बाद से ही वो डॉ. ज्वेल गमाडिया से अपना इलाज करवा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड के कई सेलेब्स उनके पास अपने इलाज के लिए आते है। बीते दिनों ही डॉ. ज्वेल गमाडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट कोहली औ अनुष्का के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी। अनुष्का-विराट के अलावा अजय देवगन भी डॉ. ज्वेल गमाडिया के साथ कई बार नजर आ चुके है। फिल्म भारत की बात करें तो इसमें अलावा कैटरीना के अलावा सलमान खान, सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी, तब्बू और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में है। फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म इसी साल ईद के मौके पर यानि 5 जून को रिलीज होगी।