ब्रेकिंग:

मिताली ब्रिगेड ने जीती सीरीज, दूसरे वनडे मैच में स्मृति की बदौलत न्यूजीलैंड की आठ विकेट से हुई हार

भारतीय पुरुष टीम की राह पर चलते हुए महिला टीम ने भी कीवियों उसके घर में सीरीज जीत ली है. मिताली ब्रिगेड ने गेंदबाजों के बाद सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत मंगलवार को माउंट माउंगानुई के बे-ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया. उधर, एक दिन पहले ही इसी मैदान पर विराट ब्रिगेड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने आईसीसी महिला चैम्पियनशिप सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 फरवरी को हेमिल्टन में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने सीरीज का पहला वनडे 9 विकेट से जीता था.

इसके साथ ही महिला टीम ने 2014-16 के दौरान खेली गई आईसीसी महिला चैम्पियनशिप सीरीज में न्यूजीलैंड से 1-2 से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया. इसके साथ ही चैम्पियनशिप तालिका में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर आ गई है. न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है और मेजबान होने के नाते उसे 50 ओवरों के विश्व कप में सीधे प्रवेश मिलेगा. भारतीय टीम से मिले पहले बल्लेबाजी के आमंत्रण को स्वीकार कर न्यूजीलैंड की टीम 44.2 ओवर में 161 रनों पर सिमट गई. कप्तान एमी स्टर्थवेट (71) ने अर्धशतकीय पारी खेली.

162 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना (90) और कप्तान मिताली राज (63) की नाबाद अर्धशतकीय पारियों के दम पर 35.2 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर (166 रन) हासिल कर लिया. एक समय भारत का स्कोर दो विकेट पर 15 रन था, जब सलामी बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स (0) और दीप्ति शर्मा (आठ) के विकेट गिरे. भारत के लिए झूलन गोस्वामी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं एकता बिष्ट, दीप्ति शर्मा और पूनम यादव को दो-दो सफलताएं मिलीं. शिखा पांडे ने एक विकेट लिया. मंधाना ने जीत के बाद कहा ,‘मुझे लगता है कि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के हकदार हमारे गेंदबाज थे. मैं इसे अपने गेंदबाजों के नाम करूंगी, जिन्होंने अच्छी पिच पर न्यूजीलैंड को कम स्कोर पर रोका.’

Loading...

Check Also

सर्वोदय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिनखिलाड़ियों ने दिखाया भरपूर जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित सर्वाेदय विद्यालयों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com