ब्रेकिंग:

मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी पर साधा साधा, बोली- भाजपा की केंद्र में सरकार आने के बाद से गरीबी और बेरोजगारी बढ़ी, कांग्रेस भी अपनें वादों में खरी नही उतरती

फर्रुखाबाद। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने यंहा कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र में सरकार आने के बाद से देश में गरीबी और बेरोजगारी बढ़ी। वही कांग्रेस भी अपनें वादों में खरी नही उतरती। नगर के आवास विकास लकूला में सपा-बसपा गठबंधन के प्र्त्याशी मनोज अग्रवाल के समर्थन मे जनसभा को सम्बोधित करने आयी बसपा सुप्रीमो का भाषण कांग्रेस व भाजपा के आस-पास ही रहा। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने बिना तैयारी के नोटबंदी व जीएसटी लागू की।जिससे देश में गरीबी और बेरोजगारी बढ़ गयी।देश की अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा। कांग्रेस की सरकार में वोफोर्स व बीजेपी की केंद्र सरकार में राफेल का मामला चर्चा में है। बीजेपी की सरकार में देश की सीमाएं सुरक्षित नही है। बीजेपी किसानो को 6 हजार रूपये दे रही है। क्या इससे किसान की गरीबी दूर होगी। केंद्र सरकार ने सीबीआई और ईडी का गलत प्रयोग किया। वही कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जब से देश में अंग्रेज गये तभी से कांग्रेस देश पर राज कर रही थी।

प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार कई बार रही। लेकिन कांग्रेस ने किया क्या जिससे जनता को लाभ मिला हो। कांग्रेस की सरकार में सबसे जादा लोग रोजी-रोटी की तलाश में पलायन कर गये। कांग्रेस अपने चुनावी घोषणा पत्र में किये गये वादे भी पूरे नही किये थे। मायावती के साथ में सतीश मिश्रा व बसपा सुप्रीमो के भतीजे आकाश आनन्द पंहुचे। मंच पर सेक्टर प्रभारी नौशाद अली,प्रत्याशी मनोज अग्रवाल,सपा पूर्व मंत्री सतीश दीक्षित,पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव,उर्मिला राजपूत,सपा नेता सचिन सिंह यादव,पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी आदि रहे।

Loading...

Check Also

भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान में ‘जनजातीय गौरव दिवस’ का आयोजन, ‘भगवान बिरसा मुंडा’ को किया याद

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : आदिवासी समाज की समृद्ध संस्कृति की अमूल्य विरासत और …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com