इटावा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चकरनगर में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव महेश दुबे ने फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम के आयोजक चिकित्सा अधीक्षक ने अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। जनपद से आई मानसिक स्वास्थ्य टीम ने उपस्थित जनसमूह को मानसिक रोगियों के लक्षणों की जानकारी दी। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर में जिले की मानसिक स्वास्थ्य टीम के मनोचिकित्सक डॉ दिलीप कुमार चैबे एवं डॉ रामेश्वरी प्रजापति ने मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में मस्तिष्क से संबंधित विकृतियों जैसे कि चिड़चिड़ापन होना, अनिद्रा, अत्यधिक भयभीत होना, निराश होकर कोई कार्य न करना, किसी कार्य को बार बार करने की इच्छा होना, बड़े बच्चो का रात में बिस्तर गीला कर देना, खुदकुशी के ख्याल आना, अत्यधिक या बिल्कुल भी बात न करना, सिगरेट, शराब, बीड़ी, तम्बाकू सहित अन्य नशीले पदार्थों की लत लग जाना, वास्तविक आयु के अनुसार बच्चों के दिमाग का कम विकास होना, शक का आदी हो जाना आदि के बारे में जानकारी दी।
उक्त टीम ने आगे बताया कि मानसिक रोगियों के लिये जिले में दस बैड रिजर्व है और दवा भी उपलब्ध है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए। चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश यादव ने कहा कि उक्त बीमारियों से संबंधित मरीजों से नफरत न करें, बल्कि उनको दवा के लिये डाॅ भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल मोती झील इटावा के कमरा नंबर 108 में भर्ती करायें और उनका इलाज करवायें। कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ सुशील कुमार, डाॅ संजय आनन्द, गोपाल नारायण, एपी बघेल, अशोक सिंह, मंजीत पोरवाल, सुरजीत रमन, सहित समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने भाग लिया।