लखनऊ। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) उ0प्र0 राज्य सचिव मण्डल ने एन0सी0आर0बी0-2017 के आंकड़ों के अनुसार उ0प्र0 में महिलाओं और दलितों पर बढ़ते अपराधों पर गहरी चिन्ता व्यक्त की है। एन0सी0आर0बी0 के आंकड़े बताते हैं कि पूरे देशमें महिलाओं के खिलाफ 3.54 लाख अपराध दर्ज हुए वहीं उ0प्र0 में 56011 अपराध दर्ज हैं । जो देश में सबसे ज्यादा हैं। एन0सी0आर0बी0 के आंकड़ों के अनुसार उ0प्र0 में दलितों के खिलाफ होने वाले अपराधों में भी सबसे पहले स्थान पर है। 2017 में 11444 अपराध दलितों के खिलाफ दर्ज हुए। उ0प्र0 में एक से अधिक दलित महिला का प्रतिदिन बलात्कार होता है जो योगी सरकार की सामंती मानसिकता को बताने के लिए पयाप्त है। राज्य सचिव मण्डल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि योगी सरकार प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने का दावा करती है किन्तु आंकड़े बताते हैं कि उ0प्र0 महिलाओं व दलितों के लिए सबसे असुरक्षित है। राज्य सचिव मण्डल ने प्रदेश की लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त की है तथा योगी सरकार की कटु निंदा की है जो देश में सबसे ज्यादा हैं। न0सी0आर0बी0 के आंकड़ों के अनुसार उ0प्र0 में दलितों के खिलाफ होने वाले अपराधों में भी सबसे पहले स्थान पर है।जिनके शासनकाल में अपराधी तत्वों के हौसलें बुलंद हो रहे हैं और कुछ मामलों में तो राजनैतिक संरक्षण भी मिल रहा है।
माकपा ने उ0प्र0 में महिलाओं और दलितों पर बढ़ते अपराधों पर गहरी चिन्ता व्यक्त की
Loading...