ब्रेकिंग:

मांगों को लेकर गरजे कर्मचारी, भाजपा कार्यालय का घेराव कर किया प्रदर्शन

लखनऊ। राजधानी लखनऊ की सड़कों पर एक बार फिर हजारों की तादाद में कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन किया। वेतन बढ़ोतरी न होने और कई सालों से वेतन न मिलने से नाराज सहकारी समिति कर्मचारियों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में सहकारी समिति कर्मचारियों ने भाजपा कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। वेतन को लेकर परेशान कर्मचारियों ने भाजपा कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। आक्रोशित कर्मचारियों को रोकने के लिए पुलिस ने रास्ते में बैरिकेडिंग लगा दी। हालांकि, उन्हें रोक तो दिया गया लेकिन उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ।

कर्मचारियों का कहना है कि अगर वेतन को लेकर उनकी मांगे पूरी नहीं हुईं, तो 2 नवंबर से सभी सहकारी समितियों द्वारा तालाबंदी और कार्य बहिष्कार किया जाएगा। कर्मचारियों ने सड़क पर घंटो लेटकर भी प्रदर्शन किया। इस दौरान घंटो ट्रैफिक जाम भी लगा रहा। गौरतलब है कि अपनी मांगो को लेकर सहकारी कर्मचारियों ने राजधानी लखनऊ समेत कई शहरों में कुछ दिन पहले भी प्रदर्शन किया था। अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सहकारी समिति कर्मचारियों ने ताला बंदी कर धरना प्रदर्शन किया था। उन्होंने नियमित वेतन भुगतान और बकाया वेतन सहित कई मांगो को लेकर संयुक्त सहकारी समिति कर्मचारी समन्वय समिति के बैनर तले समितियों के अधिकारी और कर्मचारियों ने समितियों पर ताला लगा दिया था।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com