लखनऊ। आज गौड-कश्यप-निषाद महापंचायत, उ0प्र0 की बैठक कैम्प कार्यालय शिवनगर, खदरा, लखनऊ में आहूत की गयी, जिसमें महेन्द्र सिंह गौड़ को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का उपाध्यक्ष, लखनऊ महानगर बनाये जाने पर प्रसपा लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव एवं राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव को हार्दिक बधाई देते हुए आभार एवं धन्यवाद प्रस्ताव पारित कर कृतज्ञता व्यक्त की और संकल्प लिया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन-2019 में प्रसपा के प्रत्याशियों का प्रत्येक लोकसभा स्तर पर गौड़-कश्यप-निषाद समाज भरपूर समर्थन भारी से भारी बहुमत से विजय दिलवायेगा।
अब गौड़ कश्यप निषाद समाज मा0 शिवपाल सिंह यादव जी के समर्थन में लखनऊ महानगर सहित प्रदेश के प्रत्येक जिले में प्रचार-प्रसार कर पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने में अपना भरपूर सहयोग करेगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए महेंन्द्र सिंह गौड़ ने कहा कि गौड-कश्यप-निषाद समाज आज तक मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में अपनी आस्था रखता रहा है और आज शिवपाल सिंह यादव ने समाज को जो सम्मान दिया है उससे हमारा समाज मा0 शिवपाल सिंह यादव जी के साथ है। बैठक में मुख्य रूप से मुरारीलाल कश्यप, मनोज निषाद, रामनाथ कश्यप, देवीदयाल कश्यप, सोनू गौड़, विपिन गौड, रामचन्द्र कश्यप, किशन गौड, शिवचरन गौड, नान्हू कश्यप, शंकर कश्यप, गुड्डू कश्यप, किरन कश्यप, निशा कश्यप, मायादेवी कश्यप, शिमला कश्यप आदि उपस्थित थे।