ब्रेकिंग:

महेंद्र सिंह धोनी को नहीं मिली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में जगह, जानिए क्या है वजह

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाली टी-20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह…
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। टीम में धोनी समेत कुछ खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया।धोनी के अलावा डेथ ओवर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह को भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं, हार्दिक पांड्या के टीम में होने के चलते भुवनेश्वर कुमार को टी-20 टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। बता दें कि धोनी को टीम में शामिल नहीं करने की वजह खास है। जानकारी के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी ने खुद को इस टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं बताया था। इस बारे में धोनी ने बीसीसीआई को भी सूचित कर दिया था। वेस्टइंडीज दौरे के बाद धोनी पहली बार लगातार दो सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। धोनी की गैरमौजूदगी में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत संभालेंगे। एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली सीनियर चयन समिति ने धोनी की जगह युवा पंत को टीम में जगह दी है। मालूम हो कि वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने वेस्टइंडीज दौरे से इसलिए नाम वापस लिया था, क्योंकि उन्हें भारतीय सेना में ट्रेनिंग और ड्यूटी करनी थी।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com