ब्रेकिंग:

महिंद्रा ने भारतीय बाजार में लॉन्च की XUV300 का नया AMT ,जानिए क्या रखी गई कीमत

महिंद्रा ने भारतीय बाजार में XUV300 AMT को लॉन्च कर दिया है. नई महिंद्रा XUV300 AMT की कीमत स्टैंडर्ड मैनुअल वेरिएंट की तुलना में 55,000 रुपये तक ज्यादा रखी गई है. XUV300 में AMT ट्रांसमिशन को ऑटोशिफ्ट नाम दिया गया है और ये केवल डीजल-पावर्ड टॉप वेरिएंट्स में ही मिलेगा. इसमें W8 और W8(O) वेरिएंट्स शामिल हैं. अब इनकी कीमत क्रमश: 11.50 लाख रुपये और 12.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) हो गई है. महिंद्रा ने जानकारी दी है कि XUV300 AMT (ऑटोशिफ्ट) देशभर के सारे डीलर्स पर उपलब्ध होगी और इसकी डिलीवरी भी अभी ही शुरू की जा रही है. सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट SUV का नया AMT वेरिएंट तीन कलर ऑप्शन- एक्वामरीन, पर्ल वाइट और रेज रेड में उपलब्ध होगा. Mahindra XUV300 AMT में सेम 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा.

ये इंजन 115bhp का पावर और 300Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. AMT ट्रांसमिशन को ऑप्शन के तौर पर ऑफर किया गया है. यहां स्टैंडर्ड 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी ग्राहकों को मिलेगा. XUV300 में AMT ट्रांसमिशन को ऑटोशिफ्ट नाम दिया गया है और ये केवल डीजल-पावर्ड टॉप वेरिएंट्स में ही मिलेगा. इसमें W8 और W8(O) वेरिएंट्स शामिल हैं. अब इनकी कीमत क्रमश: 11.50 लाख रुपये और 12.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) हो गई है. महिंद्रा ने जानकारी दी है कि XUV300 AMT (ऑटोशिफ्ट) देशभर के सारे डीलर्स पर उपलब्ध होगी और इसकी डिलीवरी भी अभी ही शुरू की जा रही है.

Loading...

Check Also

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय : स्वच्छ और सुरक्षित डिजिटल तंत्र की मोबाइल उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए दो सुधार पेश, 52 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन बंद किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देश में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com