
मुंबई। शिवसेना के बागी विधायक तानाजी सावंत के दफ्तर में तोड़फोड़ की खबर मिल रही है। तोड़फोड़ का सीधा आरोप शिवसेना कार्यकर्ताओं पर लगाया गया है। सामने आयी तस्वीरों में तोड़फोड़ करने वाले लोगों के हाथों में शिवसेना के झंडे समेत बाला साहेब के पोस्टर दिखे। इस दौरे नारे भी लगे, उद्धव ठाकरे हम तुम्हारे साथ हैं।
वहीं शिवसेना के बड़े नेता चंद्रकांत जाधव ने पुणे में बागी विधायक तनाजी सावंत के दफ्तर में हुई तोड़फोड़ को जायज बताते हुए कहा कि ये केवल एक्शन का रिएक्शन है। शिवसेना की भाषा में सभी विधायकों को जवाब दिया जायेगा और इसी वजह से ये रिएक्शन अब राज्य में हर जगह दिखेगा।