अशाेक यादव, लखनऊ। प्रांतीय राजधानी के मेदांता अस्पताल में भर्ती राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को सोमवार को सांस लेने में परेशानी होने के बाद उन्हें ऑक्सीजन सर्पोट पर रखा गया है।
मेदांता अस्पताल द्वारा ताजा बुलेटिन के अनुसार सोमवार को सांस लेने में परेशानी होने के बाद महंत को ऑक्सीजन सर्पोट पर रखा गया है।
उन्हें क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया है, जो चौबीसों घंटे उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रहे हैं।
महंत को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद नौ नवंबर को अयोध्या के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें गंभीर स्थिति में मेदांता अस्पताल, लखनऊ रेफर किया गया।