नई दिल्ली। साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर के शुरू होने में अब चंद दिन बचे हैं। नए महीने में आम लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। दरअसल, माचिस समेत रोजमर्रा से जुड़ी कई चीजें महंगी होने वाली हैं। आइए जानते हैं कि 1 दिसंबर से क्या कुछ महंगा हो जाएगा।
माचिस होगा महंगा: एक दिसंबर से माचिस के दाम 1 रुपए बढ़ जाएंगे। इस बढ़ोतरी के बाद माचिस की नई कीमत 2 रुपए होगी। करीब 14 साल बाद कीमत में बढ़ोतरी हुई है। आखिरी बार साल 2007 में माचिस की कीमत में 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी।
PNB ग्राहकों को झटका: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने बचत खाताधारकों को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती की गई है। अब सालाना ब्याज दर 2.90 फीसदी से घटकर 2.80 फीसदी हो गई है। नई दरें 1 दिसंबर से लागू होंगी।
SBI क्रेडिट कार्ड महंगा: देश के सबसे बड़े बैंक SBI के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 1 दिसंबर से झटका लगने वाला है। एसबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक हर खरीदारी पर 99 रुपए और टैक्स अलग से देना होगा। यह प्रोसेसिंग चार्ज होगा।
एलपीजी की कीमत में भी बदलाव: दिसंबर महीने में एलपीजी गैस की कीमत में भी बदलाव हो सकता है। इस बात की आशंका है कि एक बार फिर एलपीजी के दाम बढ़ सकते हैं। इसके अलावा एटीएफ यानी जेट ईंधन भी महंगा हो सकता है।