अशाेक यादव, लखनऊ। आज फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने आम आदमी की जेब में आग लगा दी है। आम आदमी को महंगाई का अटैक देते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले 16 दिनों में आज 14वीं बार बढ़े हैं।
22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने का सिलसिला शुरू हुआ था। इस दौरान 24 मार्च और 1 अप्रैल को दाम स्थिर रहे लेकिन उसके बाद से तेल की कीमत लगातार बढ़ाई जा रही है। उत्तर प्रदेश के शहरों में भी आज पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ गई है।
आगरा में आज पेट्रोल की कीमत बढ़कर 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 96.51 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल की कीमत 105.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 96.83 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
गोरखपुर में आज पेट्रोल 105.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 97.05 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं गाजियाबाद में आज पेट्रोल की कीमत बढ़कर 105.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 96.82 रुपये प्रति लीटर हो गए है। नोएडा में आज पेट्रोल की कीमत 105.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.15 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।