ब्रेकिंग:

मध्यप्रदेश: दलित दंपति से मारपीट मामले में छह पुलिसकर्मी निलंबित

अशाेेेक यादव, लखनऊ। मध्यप्रदेश के गुना जिले के जनगपुर गांव में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एक दलित दंपति से मारपीट के मामले में आज छह पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया। पुलिस के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस मामले में दोषी छह पुलिस कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई की है।

जिसमें कैंट थाने के उप निरीक्षक अशोक सिंह कुशवाहा, आरक्षक राजेन्द्र शर्मा, आरक्षक पवन यादव, आरक्षक नरेन्द्र रावत, महिला आरक्षक नीतू यादव, रानी रघुवंशी को निलंबित किया गया है।

निलंबन अवधि के दौरान इनका मुख्यालय पुलिस लाइन गुना होगा। वहीं, इस मामले में जिला कलेक्टर द्वारा मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए हैं, जिसमें एसडीएम आरोन को 14 जुलाई को उपरोक्त घटना किन परिस्थितियों में हुई, ऐसे कौन से कारण थे जिससे उक्त घटना घटित हुई। भूमि के इतिहास में क्या पृष्ठभूमि रही है।

पूर्व में उक्त भूमि से अतिक्रमण हटाने के संबंध में क्या कार्यवाही की गई। इस घटना हेतु प्रथम दृष्टया कौन कौन जिम्मेदार है पर जांच करेंगे। इधर पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ आज आधा दर्जन से अधिक राजनीतिक दलों ने ज्ञापन सौंपा।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com