ब्रेकिंग:

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 12319 नए मामले, 71 और लोगों की मौत

भोपालमध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12319 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 624985 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 71 और लोगों की मौत हुई है और प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 6074 हो गई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 1817 नए मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1579, ग्वालियर में 1174 एवं जबलपुर में 826 नए मामले आए। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 624985 संक्रमितों में से अब तक 529667 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 89244 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि बुधवार को कोविड-19 के 9643 रोगी स्वस्थ हुए हैं।

बता दें मध्य प्रदेश में 18 से 44 वर्ष की उम्र वाले लोगों को कोविड-19 का टीका लगाने के अभियान की बुधवार से औपचारिक शुरुआत हो गई। इस दौरान राज्य में महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले में एक बीमा कम्पनी के 33 वर्षीय विधिक अधिकारी को पहला टीका लगाया गया। 

नगर निगम मुख्यालय में टीका लगवाने के बाद खुश नजर आ रहे अंकित श्रीवास्तव (33) ने संवाददाताओं को बताया, मैं एक बीमा कम्पनी में विधिक अधिकारी हूं। मैं मीडिया के समाचारों में पिछले कई दिनों से खोज रहा था कि मेरे आयु वर्ग का टीकाकरण कब से शुरू होने जा रहा है। आखिरकार मैंने टीके की पहली खुराक ले ली है।

Loading...

Check Also

ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह 16 अक्टूबर को, मप्र के राज्यपाल होंगे अध्यक्ष और उच्च शिक्षा मंत्री होगें मुख्य अतिथि

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12 वा दीक्षांत …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com