Breaking News

मध्य प्रदेश: बसपा विधायक सरकारी कर्मचारी के साथ गाली गलौज करते कैमरे में हुईं कैद

भोपाल: मध्य प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की विधायक रामबाई का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सरकारी कर्मचारी को गाली और धक्के देते हुई दिख रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह एक मंडी कर्मचारी को गाली दे रही हैं और उसे धक्के देते हुए गाड़ी तक ले जाती हैं. बहुजन समाज पार्टी की विधायक रामबाई कर्मचारी पर आपा खो बैठीं और उसे गालियां देना शुरू कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने कर्मचारी को धमकी दी कि अगर उन्होंने किसानों को परेशान किया तो पीटेंगी भी. गाली और धमकी देते हुए विधायक कैमरे में कैद हो गईं, उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है. विधायक ने आरोप लगाया कि ये कर्मचारी मंडी में किसानों का माल पास करने के लिए उनसे रिश्वत मांग रहा था. वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक कर्मचारी पर चीख रही हैं और उसके पीछे भाग रही हैं. विधायक कर्मचारी को पकड़कर पुलिस थाने ले गई. विधायक ने कहा कि मंडी सर्वेक्षक ने किसानों का माल पास कर दिया, लेकिन एक कर्मचारी दोबारा से उनका माल चेक करने आ गया और पास करने के लिए पैसे मांगने लगा.

बाद में जब विधायक से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हां, बिल्कुल मैंने गालियां दी और किसानों को परेशान किया तो मारूंगी भी. मुझे किसी का डर है क्या? जनता के साथ गलत होगा तो कुछ भी करने के लिए तैयार हूं. मंडी में सर्वेक्षक किसानों का माल पास करके जा रहा है, इसके बाद एक कर्मचारी आता है जो कि पहले से सस्पेंड है. वह किसानों का माल फेल कर रहा है और पास करने के लिए उनसे पैसे मांग रहा है. ये अधिकारियों और किसानों की मिली जुली सरकार है. जो जनता को परेशान करें क्या उन्हें गाली  न दें? क्या उन्हें मारे नहीं? हम जनता के हित के लिए उन्हें गाली भी देंगे और मारेंगे भी’ बता दें, विधायक रामबाई ने ही हालही कमलनाथ सरकार को अल्टीमेटम दिया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने उनसे मंत्री बनाने का वादा किया है, वह 20 जनवरी तक इंतजार करेंगी. जब उनसे पूछा गया कि क्या ये सरकार के लिए खतरे की चेतावनी है तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी जानती है कि उनकी सरकार अगले 5 सालों तक ऐसे ही चलेगी.

Loading...

Check Also

अदाणी फाउंडेशन को गुजरात सरकार ने अधिक पेड़ रोपित करने पर ‘वन पंडित’ पुरस्कार से किया सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / अहमदाबाद : अदाणी फाउंडेशन को गुजरात के मुंद्रा में ...