हरदोई। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि विगत निर्वाचन में कम प्रतिशत मतदान होने वाले गांवों के 10 प्रधानों एवं अधिकारियों द्वारा इस लोक सभा निर्वाचन 2019 में अपने अथक प्रयास एवं प्रचार-प्रसार के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर 03 जून 2019 को सम्मानित किया जायेगा। उन्होने बताया कि साण्डी ब्लाक के टोडरपुर, आदमपुर, बेहन्दर के अल्लीपुर, कोथावां ब्लाक के झरोरिया, पिहानी ब्लाक के बरखेड़ा व यंत्र खुर्द, टड़ियावां ब्लाक के दानियागंज, बावन के इटोरिया, भरखनी के पचकोरा व बिलग्राम के ग्राम झालापुरवा के ग्राम प्रधान एवं सहायक निदेशक मत्सय एके शुक्ला, सीएमओ डा0 एसके रावत, कृेषि विज्ञान अधिकारी रामप्रकाश, जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार, उप निदेशक कृषि डा0 आशुतोष मिश्रा, चकबन्दी अधिकारी बिलग्राम अनन्त सिंह, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, लेखाधिकारी बीएसए योगेश पाण्डेय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक तथा जिला मनोरंजन कर अधिकारी इन्द्रभान को सम्मानित किया जायेगा। भरखनी के पचकोरा व बिलग्राम के ग्राम झालापुरवा के ग्राम प्रधान एवं सहायक निदेशक मत्सय एके शुक्ला, सीएमओ डा0 एसके रावत, कृेषि विज्ञान अधिकारी रामप्रकाश, जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार, उप निदेशक कृषि डा0 आशुतोष मिश्रा, चकबन्दी अधिकारी बिलग्राम अनन्त सिंह, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, लेखाधिकारी बीएसए योगेश पाण्डेय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक तथा जिला मनोरंजन कर अधिकारी इन्द्रभान को सम्मानित किया जायेगा।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर 10 ग्राम प्रधान एवं 10 अधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा -जिलाधिकारी
Loading...