नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को मंत्रियों से प्रश्नकाल में पूछे गये सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर सदन में ही देने को कहा। सदन में प्रश्नकाल के दौरान वित्त राज्य मंत्री डा. भागवत कराड ने मुद्रा ऋण लाभार्थियों के बारे में पूछे गये एक पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि वह सूचना एकत्रित करके सदस्य के साथ साझा करेंगे।
इस पर अध्यक्ष बिरला ने मंत्री से कहा, ‘‘अगर हर चीज की जानकारी एकत्रित करके ही देंगे तो यह सदन किस लिए है?’’ भीलवाड़ा से भाजपा सदस्य सुभाष चंद्र बहेरिया ने मंत्री से पूछा था कि कितने लोगों ने मुद्रा योजना के तहत बैंक से पहली बार प्राप्त ऋण का सफलतापूर्वक इस्तेमाल करने के बाद दूसरी बार ऋण के लिए आवेदन किया है।
कराड ने जवाब में कहा, ‘‘पहला मुद्रा ऋण शिशु ऋण कहलाता है और दूसरा ऋण किशोर तथा तरुण कहलाता है। मैं जानकारी एकत्रित करके सदस्य के साथ साझा करुंगा।’’