ब्रेकिंग:

भावनाएं भड़काकर राजनीतिक रोटी सेंकना भाजपा की विशेषता: मायावती

नई दिल्ली। सदन में पेश आर्थिक सर्वेक्षण के आधार पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लोगों को हसीन सपने दिखाना, लेकिन उस हिसाब से काम नहीं करना व भावनाएं भड़काकर राजनीतिक रोटी सेंकना बीजेपी की विशेषता रही है। आज पेश आर्थिक सर्वेक्षण भी प्रमाणित करता है कि गरीबी, बेरोजगारी, किसान आत्महत्या आदि की गंभीर समस्याओं के मामले में यह सरकार उदासीन व लापरवाह रही है। गौरतलब है कि गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में आर्थिक सर्वे पेश कर दिया गया है। बसपा सुप्रीमो ने दूसरे ट्वीट में लिखा, विकास दर की बडे-बड़े दावों से देश के 130 करोड़ गरीबों, मजदूरों, किसानों, बेरोजगारों आदि का अब तक सही भला नहीं हो पाया है, बल्कि इनकी दिन-प्रतिदिन की समस्याएं अनवरत गंभीर होती जा रही हैं, जो अति-दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण है।

केवल कागजी दावों से जनता का हित व कल्याण कैसे संभव है? लोगों को हसीन सपने दिखाना परन्तु उस हिसाब से काम नहीं करना व भावनाएं भड़काकर राजनीतिक रोटी सेंकना बीजेपी की विशेषता रही है। आज पेश आर्थिक सर्वेक्षण भी प्रमाणित करता है किगरीबी, बेरोजगारी, किसान आत्महत्या आदि की गंभीर समस्याओं के मामले में यह सरकार उदासीन व लापरवाह रही है।आम बजट से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में आर्थिक सर्वे पेश किया। सर्वे में वित्त वर्ष 2019-20 में देश की विकास की रफ्तार 7 फीसदी रहने का अनुमान जाहिर किया गया है। इसके अलावा सर्वे में आर्थिक वृद्धि के लिए अच्घ्छी संभावनाओं की भविष्घ्यवाणी भी की गई है। गौरतलब है कि 2018-19 में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर पांच साल के न्यूनतम स्तर 6.8 प्रतिशत रही थी।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com