ब्रेकिंग:

भारी सुरक्षा के बीच आज जारी होगा NRC का अंतिम ड्राफ्ट, 7 जिलों में धारा-144 लागू

लखनऊ : असम के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) का अंतिम ड्राफ्ट आज जारी किया जाएगा. इसे देखते हुए असम के सात जिलों में धारा 144 लगा दी गई है. असम के बरपेटा, दरं, धुबरी, शोणितपुर, करीमगंज, गोलघाट और दीमा में निषेधाज्ञा लगा दी गई है. गुवाहाटी के आसपास के 22 अतिसंवेदनशील जगहों को चिन्हित किया गया है, सीएपीएफ और सेना के जवानों को तैनात किया गया है.

बता दें सीआरपीसी के तहत आने वाली धारा-144 शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाई जाती है. इस धारा को लागू करने के लिए जिलाधिकारी एक नोटिफिकेशन जारी करता है और जिस जगह भी यह धारा लगाई जाती है, वहां चार या उससे अधिक लोग इकट्ठे नहीं हो सकते हैं.

असम के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) का दूसरा और आखिरी ड्राफ्ट तैयार हो चुका है. इसे सोमवार को जारी किया जाएगा. असम में एनआरसी का पहला ड्राफ्ट दिसंबर 2016 में जारी हुआ था. पहले ड्राफ्ट में 3.29 करोड़ आवेदकों में से 1.9 करोड़ लोगों के नाम शामिल किए गए थे. अब दूसरे और फाइनल ड्राफ्ट से ये साफ हो जाएगा कि बाकी बचे 1.5 करोड़ लोग भारत के नागरिक हैं या नहीं.

एनआरसी के राज्य संयोजक प्रतीक हाजेला के मुताबिक, फाइनल ड्राफ्ट राज्य के सभी एनआरसी सेवा केंद्रों (एनएसके) में दोपहर तक जारी कर दिया जाएगा. फिर आवेदक अपने नाम लिस्ट में देख सकेंगे. लिस्ट में आवेदकों का नाम, पता और तस्वीर भी शामिल होगा. बता दें कि एनआरसी में उन सभी भारतीय नागरिकों के नामों को शामिल किया जाएगा, जो 25 मार्च, 1971 से पहले से असम में रह रहे हैं.

Loading...

Check Also

भारतीय सेना की मध्य कमान ने 16 दिसंबर को “विजय दिवस” की 53वीं वर्षगांठ मनाई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : 1971 के भारत-पाक युद्ध में सैनिकों की वीरता और …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com