ब्रेकिंग:

भारतीय गोल्फर वाणी कपूर संयुक्त 43वें स्थान पर, त्वेसा मलिक और अमनदीप द्राल का निराशाजनक प्रदर्शन

मैड्रिड। ऑस्ट्रेलिया से लंबी यात्रा करके यहां पहुंची भारतीय गोल्फर वाणी कपूर ने मैड्रिड लेडीज ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर में 72 का स्कोर बनाया, जिसमें चार बर्डी और इतनी ही बोगी शामिल हैं। वाणी पहले दौर के बाद संयुक्त 42वें स्थान पर हैं और इस प्रतियोगिता में भाग ले रही तीन भारतीय गोल्फरों में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर हैं।

सितंबर में होने वाले एशियाई खेलों के लिये हाल में भारतीय टीम में चुनी गईं त्वेसा मलिक (Tvesa Malik Golfer) ने एक बर्डी बना और एक डबल बोगी की। वह एक ओवर 73 के स्कोर के साथ संयुक्त 60वें स्थान पर हैं। वाणी की तरह आस्ट्रेलिया से यहां पहुंची अमनदीप द्राल (Amandeep Drall Golfer) ने 77 का कार्ड खेला और वह संयुक्त 109वें स्थान पर हैं।

शीर्ष 60 खिलाड़ी कट में जगह बनाएंगे और ऐसे में भारत की तीनों गोल्फर को प्रतियोगिता में बने रहने के लिये दूसरे दौर में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पहले दौर के बाद माजा स्टार्क और अगथा सुजोन संयुक्त बढ़त पर हैं। उन्होंने पांच अंडर 67 का स्कोर बनाया।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com